बीती देर रात 1 बजे शहर के निरंजनपुर चैराहे के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी। कार में 6 दोस्त बैठे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। किसी का हाथ तो किसी का सिर कटकर शरीर से लटक गया। गंभीर रूप से घायल दो और दोस्तों ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। गैस कटर से कार को काटकर शव निकाले गए। सभी दोस्त पार्टी करके देवास की ओर से लौट रहे थे। बताया जाता है कि सभी नशे में थे।
लसूड़िया पुलिस के उप निरीक्षक नरसिंह पाल ने बताया कि हादसा रात एक बजे तलावली चांदा स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ है। तेजी से आ रही कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुस गई। हादसे के बाद युवकों को निकालने के लिए तत्काल कटर का इंतजाम किया गया। सभी को बाहर निकाला गया। चार की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो की हालत नाजुक थी, जिन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया गया बाद में उनकी भी मौत हो गई।
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि वह पेट्रोल पंप पर काम करता है। रात में करीब 1 बजे पेट्रोल पंप पर ही था। इसी दौरान हाईवे की ओर से जोर का धमाका सुनाई दिया। दौड़कर मौके पर पहुंच तो देखा कि एक कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में पीछे से घुस गई थी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ चुके थे और कार सवार कार से बाहर लटके हुए थे। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को कार से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिछले हिस्से में घुसते ही डंपर की स्टेपनी का हिस्सा टूट गया और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। कार में सवार छह में से चार युवकों के सिर, हाथ और धड़ तक अलग हो गए। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया।