बिलासपुर। जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ एक पति और पिता जो रोजाना अपनी पत्नी और 4 बच्चे के जीवन यापन लिए साइकिल में सब्जी बेचने निकलता था। थोक सब्जी मंडी से रोजाना सब्जी खरीदकर वे कई किलोमीटर दूर साइकिल में उसे बेचने जाते और जो कमाई होती उससे उनका घर चलता।
रोज की तरह मंगलवार को भी वह अपने घर से सब्जी बेचने निकले। पहले मंडी गए और फिर सब्जी बेचने निकले। लेकिन सब्जी बेचने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए है। अरपा ग्रीन के सामने मेन रोड़ में हुए एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। वे मूलतः ग्राम कछार थाना क्षेत्र कोनी के रहने वाले थे।
कफन-दफन तक के पैसे नहीं
पुलिस इस हादसे की सूचना देने जैसे ही घर पहुंची घर में मातम छा गया। घर की स्थिति इतनी खराब थी कि परिजनों के पास कफन-दफन तक के पैसे नहीं थे। ऐसे में थाना कोनी के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार यादव अपनी पूरी टीम के साथ मदद के लिए सामने आएं। और पुरे विधि विधान से क्रियाकर्म करवाया।