राजधानी में संचालित सीबीएसई स्कूलों में पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स का इस साल ऑनलाइन एग्जाम लिया जाएगा। परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होंगी। कुछ स्कूलों ने एग्जाम डेट और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को तीन घंटे 30 मिनट का टाइम दिया जाएगा। 30 मिनट के टाइम में स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पढ़ना होगा। आसंर शीट में नाम, रोल नंबर और बाकी डिटेल्स भरनी होगी और फिर आंसर लिखना होगा।
कुछ स्कूलों में प्राइमरी क्लास यानी कक्षा एक से पंाच तक के बच्चों को उनके इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर ही ऊपर की क्लास में प्रमोशन दिया जाएगा। जबकि ज्यादातर स्कूलों में पहली से आठवीं के बच्चों को ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। इसका रिजल्ट भी मार्च के लास्ट वीक तक घोषित कर दिया जाएगा। अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।
सीजी बोर्ड के स्कूलों में इस साल ऑनलाइन क्लासेज, मोहल्ला क्लासेज और प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर मूल्यांकन किया जा रहा है। लिखित परीक्षा नहीं ली जा रही। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि सीबीएसई स्कूलों में भी यही प्रोसेस अपनाई जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा। सीबीएसई स्टूडेंट्स को घर बैठे ऑनलाइन पेपर देना होगा।
आंसरशीट स्कूल भेजने के निर्देश
लगभग सभी स्कूलों में पेपर के लिए आंसरशीट स्कूल से ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजे जाएंगे। कुछ स्कूलों ने आंसर लिखने के बाद आंसरशीट की पीडीएफ फाइल बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने पेपर खत्म होने के एक से दो घंटे के भीतर स्टूडेंट्स या पैरेंट्स के जरिए आंसरशीट स्कूल पहुंचाने का निर्देश जारी किया है।