बेरला:- इन दिनों बेरला क्षेत्र में साहित्य को लेकर कई नए आयोजन किए जा रहे है जिसके तहत बीते रविवार को ‘राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई बेमेतरा’ के द्वारा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरला में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामायण के वरिष्ठ टीकाकार श्री नरोत्तम वर्मा, बेरला के वरिष्ठ पत्रकार विनय ताम्रकार, पत्रकार रिज़वान खान,तथा राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय समन्वयक श्री कमल किशोर शर्मा जी, वरिष्ठ साहित्यकार श्री ईश्वर साहू ‘आरुग’,तथा सुग्घर साहित्य समिति बेरला के अध्यक्ष श्री नारायण वर्मा ‘चंदन’ जी मौजूद रहे | सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के तैल चित्रों की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुई तत्पश्चात नारायण वर्मा चंदन के द्वारा वंदन गीत गायन किया गया |
सरस काव्य गोष्ठी के इस क्रम में काव्य पाठ का प्रारम्भ युवा कवि पंकज शर्मा के श्रृंगार की रचनाओं के माध्यम से हुई | छंद के नवीन हस्ताक्षर के रूप में लीलेश्वर देवांगन ने अपनी रचनाओं से तालियां बटोरी वहीं विक्रम सेंगर ने अपनी श्रृंगार रस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसके बाद वरिष्ठ हास्य कवि श्री संतोष परगनीहा जी ने भी सभी को बहुत गुदगुदाया | वरिष्ठ कवि नरेंद्र साहू जी ने अपनी छत्तीसगढ़ी गीतों के माध्यम से सदन को चिंतन की और ले गए |
साहित्य में भी बढ़ रही युवाओं की रूचि
युवा कवि विकास कश्यप ने वर्तमान सियासी परिवेश पर तंज कश्ते अपनी व्यंग्य रचना का पाठ किया |युवा कवि राजकुमार निषाद राज ने भी अपनी गीतों से सभी का मन मोह लिया, युवाओं के इसी क्रम में कवि प्रमोद तिवारी ने छंद की बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसके बाद कवि कुबेर पटेल ने अपनी गीतों से तालियां बटोरी | युवाओं के मध्य ओज के नवीन हस्ताक्षर कवि हरीश पटेल हर ने अपनी रचना की शानदार प्रस्तुति दी जिसके पश्चात् नारी शक्ति के रूप में उपस्थित कवियत्री सुश्री अनामिका तुरकाने ने अपनी रचना का पाठ नारी शशक्तिकरण के विषय में किया |लोकगायक दिलीप टिकरिहा छत्तीसगढ़िया ने राम भक्ति से जुड़ी अपनी गीत का पाठ किया |छंद के शशक्त हस्ताक्षर कवि कमलेश वर्मा ने शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान पर अपनी आल्हा गीत का पाठ किया जीके पश्चात् जगदीश सोनी जी ने अपनी ग़ज़ल से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए साथ ही युवा कवि ताकेश्वर साहू ने गाँव पर अपनी गीत प्रस्तुत की साथ ही युवा हास्य कवि सोमनाथ सिन्हा ने भी सभी को खूब हसाया | कवि सुरेश निर्मलकर सरल ने भी अपनी रचना की बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसके बाद अतिथि मंच से काव्य पाठ के रूप में वरिष्ठ ग़ज़लकार कमलकिशोर शर्मा जी ने अपनी गज़लों से तारीफ हासिल की साथ ही वरिष्ठ गीतकार नारायण वर्मा चंदन ने अपनी श्रृंगार गीतों के लय से समां बांध दिया तथा वरिष्ठ कवि ईश्वर साहू आरुग ने भी हास्य व्यंग्य गीत समेत अलग अलग विधाओं की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया |
अतिथियों द्वारा मंचीय उदबोधन
अतिथियों के द्वारा मंचीय उदबोधन के रूप में श्री नरोत्तम वर्मा जी ने साहित्यकारों के इस अद्भुत कार्यक्रम में खुद का अतिथि होना अपना सौभाग्य बताया साथ ही युवा साहित्यकारों को अग्रसर करने हेतु बेरला क्षेत्र में इस कार्यक्रम को नवीन अवसर बताया | पत्रकार रिज़वान खान ने साहित्यिक विचारों को वर्तमान जीवन परिवेश में एक आइना बताया | वरिष्ठ पत्रकार विनय ताम्रकार जी ने युवाओं को भी गीत की और अग्रसर होने की बात कही | कार्यक्रम का संचालन कवि सुरेश निर्मलकर तथा ताकेश्वर साहू के द्वारा किया गया | अन्त में कवि कमलेश वर्मा जी के द्वारा आभार प्रदर्शन करो कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गयी |