अपने पसंदीदा लेजेंड्स क्रिकेटर्स को देखने का रायपुरवासियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 5 मार्च से छत्तीसगढ़ के वासी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का मजा ले सकेंगे। जिसके लीग मैच के साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रायपुर के शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में विश्व के महान क्रिकेटर्स अपनी होम टीम के साथ एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के अलावा 5 और टीमें हिस्सा ले रही है। जिनमें श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका शामिल है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए आस्ट्रेलिया ने भी अपना नाम दर्ज कराया था लेकिन कोविड के कारण टीम ने अपना नाम वापस ले लिया।
बुक माय शो से आज ही करें टिकट बुक
रोड सेफ्टी इंटरनेशनल वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टिकट्स की बिक्री 23 फऱवरी से शुरु हो गई है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ किसी भी अन्य टीम के मुकाबले के लिए टिकट्स के रेट 500 रुपए रखे गए हैं. जबकि दूसरी टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों के लिए टिकट्स 100 रुपए से शुरु हैं। टिकट्स 100,200,500,700,1000,1500 रेट के रखे गए हैं. जिन्हें स्टैंड्स के हिसाब से बांटा गया है।
इस टूर्नामेंट में सचिन के अलावा दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर भाग ले रहे हैं, जिसमें वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा और मुथैया मुरलीधरन का नाम शामिल है। यह टूर्नामेंट दो मार्च से 21 मार्च तक रायपुर में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के पहले सीजन को चार मैचों के बाद कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल 11 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड टीम ने नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट को लेकर आयोजकों ने कहा है कि बचे हुए सभी मैच रायपुर में 65,000 दर्शकों की क्षमता वाले नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
सचिन को देखने जुटेगी भीड़
सचिन ने 1989 से 2013 के बीच 24 साल तक भारत देश की सेवा की है। इस दौरान उन्होंने अपने खेल के दम पर देश का नाम कई बार रौशन भी किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,000 से ज्यादा रन और 100 शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन खेल के अलावा अपने विनम्र स्वभाव के कारण जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें- 5 मार्च से 6 देशों के क्रिकेटर्स बिखेंरेंगे शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अपना जलवा