रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष में प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध सहित अन्य अपराध को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया था। विपक्ष ने आसंदी से मांग की थी कि सदन की कार्रवाई को रुकते हुए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की जाए।
आसानी ने इस मामले को लेकर ग्राहकों पर चर्चा के लिए विपक्ष को आमंत्रित किया। विपक्ष के तीन से चार सदस्यों ने अपनी बात रखी इसके पश्चात आसंदी पर विराजमान सभापति देवव्रत ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया।
इससे नाराज होकर विपक्षी सदस्यों ने सदन के भीतर जमकर नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही को चलने नहीं दिया जिसके चलते सभापति ने सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।