बिलासपुर। सोचिये जरा आप जब मछली पकड़ने गये हो और आपके जाल में मगरमच्छ फस जाए। मामला बिलसपुर जिले के खुटाघाट का है। जहां एक महिला मछली पकड़ने डेम गई थी तभी उसके जाल में मगरमच्छ फस गया। घबराई हुई महिला ने इस बात की जानकारी जब अस पास के लोगो को दी तो लोगों की भीड़ उमड़ गई। गार्ड और ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सहकुशल वापस बांध में छोड़ दिया गया है।
गांव के ग्रामीण नंदलाल धीवर, चरण सिंह, जगत राम पटेल, प्रेम सिंह, दुर्गा यादव एवं परमेश्वर मरावी के साथ गार्ड और आसपास के दुकानदारों के द्वारा मगरमच्छ के बच्चें को सुरक्षित खुटाघाट डेम में छोड़ा गया।