बेमेतरा/बेरला:- बेरला विकासखण्ड के ग्राम बारगांव में इनदिनों विद्युत विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।जिसमे सड़क की ओर लगातार झुक रही बिजली के खम्भे किसी न किसी दिन निर्माणधीन सड़क में हादसे को अमन्त्रणा दे रहे है।लिहाजा विद्युत विभाग की सुस्त व बेपरवाह कार्यशैली का यह नमूना चर्चित है।
जानकारी के मुताबिक सरदा विद्युत वितरण क्षेत्र में पड़ने वाले बारगाँव व खाल्हेदेवरी के बीच निर्माणाधीन सड़क पर इन दिनों कुछ विद्युत पोल सड़क की ओर लगातार झुक रहे है,जो जाने-अनजाने में किसी दिन राहगीरों व मुसाफिरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।जिस पर सम्बंधित विद्युत विभाग के कर्मचारी-अधिकारी अनजान बने हुये है।जो कि बड़ा गम्भीर है।लिहाजा अब उक्त सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है।जबकि नियमतः इस सम्बन्द्ध में जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को सुध लेकर उक्त खम्भे की मरम्मत करानी चाहिए।ताकि सड़क मार्ग पर लोगो को कोई असुविधा या दुविधा न हो।उल्लेखनीय है कि बेमेतरा ज़िला विद्युय मण्डल क्षेत्र के समस्त वितरण केन्द्रों के इलाकों में ऐसे झुके दर्जनों खम्बे देखे जाते है,जिसपर विभागीय अफसरों को ध्यान देने की जरूरत है।
बारगांव में सड़क की ओर झुक रही विद्युत पोल, हादसे के बाद जागेंगे विभाग के कर्मचारी-अधिकारी
Leave a comment