रायपुर। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास का मामला विधानसभा में उठाते हुए पंचायत मंत्री से पूछा कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के कितने पात्र हितग्राही हैं। वह 31 जनवरी 2021 तक कितने आवास स्वीकृत हुए हैं। केंद्र सरकार द्वारा कितने आवास के स्वीकृत की गई है । कितनी राशि दी गई है। वह राज्य सरकार द्वारा कितने आवास की स्वीकृति व कितनी राशि उपलब्ध कराई गई हैं । कितने आवास पूर्ण हैं कितने अपूर्ण हैं। अपूर्ण होने के क्या कारण थे और हितग्राहियों को कितना किस्त देना बाकी है।
पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने उत्तर में सदन में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 15 लाख 88 हजार 202 आवास का लक्ष्य दिया गया है । जिसके लिए केंद्र सरकार से 6903 .36 करोड़ रुपए प्राप्त हो गए हैं। राज्य सरकार द्वारा 10 लाख 96 हजार 314 आवास की स्वीकृति हेतु राशि 4056 . 94 करोड उपलब्ध कराए गया है । प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख 63 हजार 069 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि नहीं दी गई है 2 लाख 11 हजार 131 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि नहीं दी गई है 2 लाख 80 हजार 813 लोगों को तृतीय किस्त की राशि नहीं दी गई है वही 4 लाख 6 हजार 346 को चौथी किस्त की राशि नहीं दी गई है।
प्रदेश में 3 लाख 27 हजार 785 आवास अपूर्ण है पंचायत मंत्री ने अपने उत्तर में यह अभी बताया है कि वर्ष 2019 -20 में राज्य सरकार ने अपना राज्य अंश नहीं दिया है । जबकि केंद्र सरकार से 843 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो गई है। पंचायत मंत्री के सरगुजा जिले में 21 हजार 440 आवास अपूर्ण है वही जांजगीर जिले में 21 हजार 512 आवास अपूर्ण है ।