टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड की टीम का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुरा हाल हो गया। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने टिक नहीं पाई और हथियार डाल दिए। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में सिर्फ 112 रन बनाए। इसमें से टीम के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली ने 53 रन बनाए और 6 रन अतिरिक्त के रहे। टीम के बाकी के 10 बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 53 रन बनाए। हालात ये थे कि, इन दस बल्लेबाजों में से कोई भी 20 रन के निजी स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया।
भारतीय स्पिनर्स की ताल पर नाचे इंग्लिश बल्लेबाज
भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की पहली पारी में बोलती बंद कर दी और अक्षर पटेल ने 6 तो वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट लिए। यानी पहली पारी में पूरी तरह से स्पिनर्स का बोलबाला रहा और 10 में से 9 विकेट इनके नाम रहे तो वहीं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को एक सफलता मिली। अक्षर पटेल ने तो डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत के लिए अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन कर डाला और 21.4 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट झटके। इससे पहले डे-नाइट मैच में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम पर था जिन्होंने 2019 में 22 रन देकर 5 विकेट झटके थे।