नई दिल्ली। Ind vs Eng Pink Ball 3rd Test LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के मोटेरा में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने 48.4 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 11 ओवर में बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। इस वक्त रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
India vs England 3rd Test Match LIVE स्कोरकार्ड
इंग्लैंड की पहली पारी, गिरे 9 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जल्द ही पहला झटका लगा, जब बिना खाता खोले डॉम सिब्ले आउट हो गए। उनको इशांत शर्मा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। दूसरा सफलता भारत को लॉकल ब्वॉय अक्षर पटेल ने दिलाई, जिन्होंने पहली गेंद पर जॉनी बेयरेस्टो को बिना खाता खोले lbw आउट कर दिया। 68 गेंदों में जैक क्राउले ने टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी पूरी की।
कप्तान जो रूट के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। रूट 17 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर lbw आउट हो गए। जल्द ही जैक क्राउले भी पवेलियन लौट गए। 53 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल ने क्राउले को lbw आउट किया। पांचवीं सफलता आर अश्विन ने भारत को दिलाई। उन्होंने ओली पोप को 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बेन स्टोक्स को 6 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल ने lbw आउट किया।
लोकल ब्वॉय अक्षर पटेल ने अपना चौथा शिकार जोफ्रा आर्चर को बनाया, जिन्होंने 11 रन बनाए और वे क्लीन बोल्ड हो गए। आठवीं सफलता आर अश्विन ने भारत को दिलाई। उन्होंने जैक लीच को 3 रन के निजा स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। 9वीं सफलता अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई, जिन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को तीन रन पर बुमराह के हाथों कैच आउट कराया और अपना दूसरा फाइफर हासिल किया।
इंग्लैंड ने 4 बदलाव टीम में किए हैं, जबकि भारतीय टीम भी दो बदलावों के साथ मैदान पर होगी। भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। कुलदीप के स्थान पर वॉशिंग्टन सुंदर और मोहम्मद सिराज के स्थान पर जसप्रीत बुमराह की टीम में शामिल किया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउले, डॉम सिब्ले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ।
इस स्टेडियम का उद्घाटन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया है। उद्घाटन के ठीक बाद आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति कोविंद समेत उनकी पत्नी सबिता कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत दर्जनों लोग एकत्रित हुए थे। उद्घाटन से ठीक पहले स्टेडियम का नाम बदला गया, क्योंकि स्पोर्ट्स एन्क्लेव का नाम सरदार वल्लभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव रखा गया है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं क्रिकेट ही नहीं, बल्कि तमाम खेलों के लिए होंगी।