जम्मू-कश्मीर। अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलोंके बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में जैश के दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है।आसपास के इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते फिलहाल जंगल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, पूरे इलाके को आर्मी वालों ने अपने अंडर ले लिया है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग के सेरिगुफवाड़ा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बल जब सभी निकास बिंदुओं को सील करने के बाद एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कारर्वाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। वहीं, जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। इसके साथ ही कोई अफवाह न फैले इसके मद्देनजर अनंतनाग में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।