बेमेतरा/बेरला:- नगर पँचायत बेरला में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।नगर मुखयालय में करीब करोड़ो की भारी भरकम लागत से सड़क को टू लेन में निर्माण कर चौड़ीकरण किया जा रहा है।जिसमे ठेकेदार द्वारा लगातार लापरवाही व अनियमितता की शिकायत सामने आ रही है।लिहाजा अब आम नागरिकों के लिए निर्माणधीन सड़क पर गुजरना खतरों भरा व खतरनाक बन गया है।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों नगर से बेमेतरा मार्ग की ओर पेट्रोल पंप के पास नल पाइपलाइन के कारण सड़क के एक ओर बड़ा सा गड्ढा बिना सुरक्षा इंतजाम के बना दिया गया था।जो कि बड़ी लापरवाही है।क्योंकि जाने अनजाने में हज़ारो की तादाद में गुजरने वाले क्षेत्रवासी राहगीर व मुसाफिर हादसे का शिकार हो सकते थे।जिसके प्रति निर्माण विभाग के जिम्मेदार जन बेपरवाह थे।वर्तमान में कुक इसी तरह का नज़ारा कई निर्माणाधीन सड़को व सड़क किनारो पर देखा जा रहा है।जिसमे अज्ञात केबल कम्पनी का कार्यशैली भी सामने आ रहा है।चूंकि करोड़ो रूपये की लागत से बड़ा काम हो तो ऐसे कामो में लापरवाही पूर्वक बगैर सुरक्षा व्यवस्था के काम हो तो यह और भी गम्भीर हो जाता है।
करोड़ो की लागत से बेरला में बन रहा सड़क चौड़ीकरण में सुरक्षा के बन्दोबस्त नही
Leave a comment