दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर करने वाले मिहला नक्सली ने आज ख़ुदकुशी कर ली। सीएनएन सदस्य पांडे कवासी ने 19 फरवरी को आत्मसमर्पण की थी। लेकिन देर शाम आज महिला ने अपने बाथरूम में फासी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। आत्मसमर्पण के बाद महिला पुलिस लाइन के शांति कुंज में रह रही थी। ख़ुदकुशी की वजह अभी सामने नहीं आई है। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
ख़ुदकुशी के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। इसी अभियान में 300 से अधिक नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। लेलिन महिला नक्सली ने ख़ुदकुशी क्यों की? इसकी वजह क्या थी? समाजिक कार्यकर्ता ने नि सोरी ने एसपी पर ई सारे सरे गंभीर ओप लगाए है। वही एसपी ने जवाब दते हुए कहा कि महिला अपने गांव नहीं जाना चाहती थी। ये भी उसके मौत की वजह हो सकती है।
सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप
‘ पांडे के मौत की पूरी जिम्मेदारी दंतेवाड़ा एसपी अभषेक पल्लव की है, उनकी अभिरक्षा में बस्तर के बेटी की मौत हुई है। ये आत्महत्या नहीं हत्या है और हम इस घटना का पुरजोर विरोध करेंगे- सोनी सोरी
https://www.youtube.com/watch?v=O_Cg5uFAIxs
‘मामले की मजिस्ट्रेरियल जांच हो रही है- एसपी अभिषेक पल्लव
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा ‘मामले की मजिस्ट्रेरियल जांच हो रही है. हम पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद कर रहे है. पांडे कवासी घर वापस नहीं जाना चाहती थी और उसे जबरन घर ले जाने गांव वाले बार-बार आ रहे थे. ये भी उसके मौत की एक वजह हो सकती है.’