देवकर:- गर्मी मौसम की शुरुआती दौर में लगने वाले पतझड़ सीजन की शुरुआत क्षेत्र में हो चुकी है।लिहाजा देवकर-मोहगांव अंचल के पर्णपाती वृक्षो से पत्ते झड़ने शुरू हो चुके है, तो कही पेड़ पर से सारी पत्तियां गायब हो चुकी है।जिसमे सिर्फ शाखा ही नज़र आ रहा है।जो कि पेड़ की अलग ही पहचान दे रही है।लग रहा है मानो पेड़ सुख गया हो।वही पतझड़ के बाद अब कुछ हफ़्तों नए पत्ते टहनियों में लग जाएंगे।जो पेड़ को नया बनाकर पूरी वृक्ष की शान बढ़ाएंगे।ज्ञात हो कि गर्मी के ऋतु में कई पेड़ सदाबहार होने के कारण हरेभरे व हरियाली युक्त होते है।वही पतझड़ वन सीजन में पत्ते झडाकर सूखे से प्रतीत होते हुए कुछ दिनों बाद फिर नयी पत्तियों के साथ लौट आते है।जो पेड़ की शोभा व आकर्षण बढाने का कार्य करते है।जो वनप्रेमियों के लिए खास बन जाता है।