कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद दुनियाभर की कंपनियां कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवा रही हैं। लॉकडाउन हटाए जाने के बाद भी कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम के ट्रे़ंड को अपनाए रखा तो कुछ कंपनियां अब कर्मचारियों को फिर से ऑफिस बुला रही हैं।
इस बीच एक महिला कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ऑफिस खुलने का दुख जाहिर किया है, जो काफी वायरल हो रहा हैदरअसल, हरजस सेठी नाम की युवती ने पिछले हफ्ते एक मजाकिया वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने सभी कर्मचारियों को कार्यालय आकर काम करने को लेकर एक मेल भेजा है। उन्होंने कहा, ‘मेल देख मेरी तो रूह कांप रही है।’
Biggest fear of employees working from home. Watch till the end.????? pic.twitter.com/Qhuj9YeT8k
— PiyushTweets (@PiyushTweets1) February 23, 2021
युवती ने वीडियो में कहा कि मैं इनसे पूछना चाहती हूं कि ऐसा करना ही क्यों है? सब की जिंदगी ठीक चल रही है। रेवेन्यू बढ़ रहा है। पैसा बच रहा है। क्यों बेचारे गरीब के पेट पर लात मार रहे हो?
उन्होंने आगे कहा कि अभी-अभी तो मेरे डार्क सर्कल्स गए हैं। मेरी जिंदगी में थोड़ी रौनकें आई थीं। अब तुम ऐसा कर रहे हो। मैंने अपने सारे कपड़े पैक करके रख दिए हैं और अब पायजामे (पजामे) में जिंदगी जीने की आदत हो गई है। शेर के मुंह में अब खून लग चुका है, तो हो ना पाएगा। जो लोग यह कह रहे हैं कि हम ऑफिस को बहुत मिस कर रहे हैं, वह बेवकूफ किसी और को बनाएं।’
वीडियो के आखिर में लड़की ने अपनी बॉस से रिक्वेस्ट की है कि यदि वह इस वीडियो को देख रहीं हैं तो उन्हें नौकरी से न निकालें। बता दें, गुरुग्राम में रहने वाली हरजस सेठी का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद उनके पांच हजार से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं।
असल में लॉकडाउन के चलते कार्यालय और सार्वजनिक परिवहन बंद था। ऐसे में करीब एक साल से लाखों पेशेवर लोग घरों पर रह कर ही कार्यलय का काम कर रहे थे। वर्क फ्रॉम होम के ट्रेंड ने एक तरफ लोगों की जिंदगी आसान कर दी तो आने जाने के खर्चों से भी मुक्ति दिलाई।
हालांकि, कोरोना संक्रमण की दर में कमी दर्ज किए जाने और वैक्सीन बन जाने के बाद कई कार्यालय फिर से खुलने लगे हैं और कंपनियां अपने कर्मचारियों को कार्यालय आकर काम करने का मेल भेज रही हैं। इससे कई कर्मचारी खुश नहीं हैं।