बिलासपुर। सरकंडा के सीपत चौक में पांच किलो गांजा के साथ एक्टिवा सवार युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक के कब्जे से गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सरकंडा पुलिस को मंगलवार की रात नौ बजे सूचना मिली कि एक युवक गांजा लेकर सरकंडा के सीपत चौक में खपाने के लिए आने वाला है। इस पर पुलिस ने सीपत चौक के पास यादव पेट्रोल पंप की बगल वाली गली में घेराबंदी की। इस दौरान एक्टिवा सवार सूरज उर्फ दीपक गढ़ेवाल(26 वर्ष) को रोककर पूछताछ की गई। युवक पुलिस को गुमराह करने लगा।
युवक के बैग की तलाशी लेने पर गांजा मिला। इस पर पुलिस ने गांजा जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया। युवक ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लाकर शहर में बेचता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
एक दिन पहले बंधवापारा में पकड़ा गया था युवक सोमवार को सरकंडा पुलिस ने बंधवापारा के वांबे आवास में घेराबंदी कर मंगला के धुरीपारा निवासी युवक को पकड़ा था। पुलिस ने युवक के कब्जे से सात किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने युवक से गांजा लाने के संबंध में पूछताछ की थी। इस पर युवक ने बाहर से गांजा लाकर शहर में खपाने की बात कही थी।
पुलिस ने युवक से शहर में गांजा बेचने वालों के संबंध में पूछताछ की थी। युवक से मिली जानकारी के बाद पुलिस शहर में गांजा बेचने वालों की तलाश कर रही है। इसी बीच मंगलवार की रात भी पुलिस को नशे का व्यापार करने वाले की जानकारी मिल गई।