बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लगातार अथक प्रयासों के बाद आखिरकार वो दिन नजदीक आ चुका है, जब राजधानी और जगदलपुर के बाद बिलासपुर से भी हवाई यात्रा की शुरुआत होने वाली है। महज तीन दिनों का इंतजार शेष है, इसके बाद 1 मार्च से बिलासपुर से दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज के लिए हवाई सुविधा शुरू हो जाएगी। इसे लेकर बिलासा एयरपोर्ट पर तैयारी तेजी से चल रही है। आज एयरपोर्ट का ट्रायल लैंडिंग किया जाएगा। इसके बाद टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
बता दें कि केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद अब बिलासपुर से विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई। पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी और बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।