देश में पेट्रोल-डीजल के साथ ही घरेलु गैस की कीमतों में इजाफे का दौर जारी है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेलों की कीमत कम होने के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम होने की बजाय, दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। इससे आम आदमी का बजट गड़बड़ाने लगा है। इस बात का राजनीतिकरण भी हो गया है और विपक्षी सभी दल के नेतागण इसे हथियार की तरह इस्तेमाल करने में जुटे हुए हैं।
इसी कड़ी में बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमुल कांग्रेस की मुखिया ममता बेनर्जी ने आज राजधानी कोलकाता की सड़कों पर ई-बाइक रैली निकाली। जिसकी स्टेयरिंग महापौर फिरहाद हकीम ने संभाली। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है, लेकिन जैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी, तत्काल पेट्रोलियम पदार्थों की दामों को कम कर दिया जाएगा और इस अहसान के बदले जनता से वोट मांगा जाएगा।
पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे है, मोदी सरकार BSNL से लेकर कोयला तक सब कुछ बेच दे रही है। ये जन विरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी सरकार है। इन्होंने स्टेडियम का नाम भी बदल दिया, ये देश की कई सड़कों का नाम भी बदल देंगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/9knjlUsBbM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2021