रायपुर। विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन था। निर्धारित समय पर सदन की कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें विपक्ष ने सरकार को धान खरीदी, कस्टम मिलिंग, सुपेबेड़ा और शहर विकास के मुद्दे पर जोरदार तरीके से घेरने का प्रयास किया। कस्टम मिलिंग के मामले में एक दौर ऐसा भी आया, जब खाद्यमंत्री सदन में जवाब नहीं दे पाए, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जवाब देने के लिए खड़ा होना पड़ गया। इसके बावजूद विपक्ष का हंगामा सदन में कमजोर नहीं पड़ा।
सदन की कार्यवाही के बाद विधानसभा परिसर में समिति कक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट की चर्चा शुरू हो चुकी है। बता दें कि राज्य का बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मार्च को सदन में प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले तृतीय अनुपूरक बजट का अनुमान सदन में पेश किया जा चुका है। इसके अलावा कई विभिन्न मसलों को लेकर विधेयक प्रस्ताव लाए जाने की तैयारी सरकार ने कर रखी है।
https://www.youtube.com/watch?v=rqvRCya6V7s