रायपुर। राजधानी में मेडिकल काॅलेज के छात्र और जूनियर डाॅक्टर पर प्राणघातक हमले का आरोप लगाया गया है। मामला राजधानी के मौदहापारा थाना में दर्ज किया गया है। जूनियर डाॅक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जूनियर डाॅक्टर पीजी हाॅस्टल में रहता है। बीते कुछ समय से जूनियर डाॅक्टर अविनाश उर्फ कबीर सिंह और एक फल कारोबारी जिसका नाम रमनदीप बताया जा रहा है के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी पुरानी रंजिश के चलते डाॅ अविनाश उर्फ कबीर सिंह ने धारदार नुकीले हथियार से रमनदीप पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस हमले के चलते फल कारोबार रमनदीप के सीने और हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कर दिया गया है। आरोपी डाॅक्टर की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।