रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर के होटल मे-फेयर में कल से क्रिकेट के लिजेंड स्टार्स के पहुंचने का सिलसिला शुरू होने वाला है। विश्वभर से पहुंचने वाले इन खिलाड़ियों का हौसला और जुनुन 5 मार्च से शहीद वीरनारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नजर आएगा। इससे पहले इनके ठहरने और प्रैक्टिस को लेकर व्यवस्थाओं का दौर अब भी जारी है।
भारतीय क्रिकेट सितारों में सचिन तेंडूलकर, वीरेन्द्र सहवाग सहित कई धाकड़ खिलाड़ी, जिन्होंने अपने दौर में क्रिकेट प्रेमियों को कई रोमांचक पलों का अहसास कराया है, वे रायपुर में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके लिए बुक माय शो के माध्यम से टिकट लेने की सुविधा भी दी गई है।
कोरोना के खतरों को भांपते हुए क्रिकेट के इन लिजेंडरी सितारों की सुरक्षा का खास ख्याल रखते हुए होटल मे-फेयर को “बायो-बबल” घोषित कर दिया गया है। होटल सहित परिसर से एक किमी का दायरा पूरी तरह से लाॅक कर दिया गया है। यहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को भी इसी दायरे के भीतर ही रहना है। प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम में जाने से लेकर लौटने तक के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम तैनात किया जाएगा। वहीं सादी वर्दी में 20 अधिकारियों को सुरक्षा के लिए पूरे समय तैनात रखा जाएगा।