राजधानी रायपुर में कटोरातालाब में जालसाजों ने मोबाइल पार्ट्स सप्लाई करने का वादा करके व्यापारी से 4 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी भोपाल का रहने वाला बताया और उन पर बाजार में उपलब्ध नहीं होने वाले पुर्जे बेचने का आरोप लगाया। बस से माल का पार्सल भेजने का हवाला देते हुए उसके खाते में 4 लाख रुपये जमा किए लेकिन माल नहीं भेजा और मोबाइल भी बंद कर दिया। इससे परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस के अनुसार कटोरा तालाब निवासी कुणाल बजाज की कनेक्शन मोबाइल शॉप के नाम से नेताजी चैक पर दुकान है। 20 फरवरी को मनीष नाम के व्यक्ति ने प्राइम मोबाइल दवा बाजार हमीदिया रोड भोपाल से मोबाइल नंबर 7247062284 के साथ मैसेज किया। इसमें लिखा है कि मोबाइल का स्टॉक जो बाजार में नहीं है। वह मेरे पास है। इसके बाद उसने मोबाइल का मॉडल और कीमत भेजी। उनकी आड़ में आकर कुणाल ने 4 लाख 57 हजार रुपये का मोबाइल खरीदने का आर्डर दिया। इसके बाद, उसने मॉल भेजने के लिए कहा और बस नंबर बताया और अगले दिन उसे बस से डिलीवरी लेने के लिए कहा।
फिर उसने पैसे बैंक खाते में जमा करने को कहा। कुणाल ने अपने बहनोई सोनू सोमवानी से कहा, उसके खाते में 3 लाख 50 हजार रुपये जमा किए और खुद उसके खाते में 49 हजार रुपये जमा किए। इसके बाद भी उन्होंने मोबाइल की डिलीवरी नहीं ली।