बेमेतरा:- ज़िले के बेमेतरा जनपद पँचायत में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास मत को लेकर जनपद सदस्य लामबंद होते हुए करीब 17 जनपद सदस्यों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जनपद अध्यक्ष को हटाने की मांग की।
गौरतलब हो कि जनपद पंचायत बेमेतरा के अध्यक्ष कुमारी जायसवाल के कार्यकाल को लेकर उनके ही जनपद सदस्य नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी इस तरह हावी हो गई कि जनपद में अध्यक्ष सहित कुल 23 सदस्य है।उसमें से 17 जनपद सदस्यों ने एक साथ सामूहिक रूप से हस्ताक्षर कर कलेक्टर को उनको हटाने के लिए ज्ञापन सौंप दिया है।जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में उनको पद से हटाने की मांग करते हुए उनके क्रियाकलापों और कामों पर नाराजगी व्यक्त की है।जनपद सदस्यों का आरोप है कि अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल के द्वारा सदस्यों का सम्मान नहीं किया जाता था।साथ ही साथ जनपद सामान्य सभा की बैठकों में ही किसी का कोई चर्चा नहीं किया जाता है। जिसके चलते सभी नाराज थे।
बेमेतरा जनपद में 17 सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, अध्यक्ष की कार्यशैली न नाराज चल रहे सदस्य लामबन्द
Leave a comment