देवकर:- निकटस्थ ग्राम जामगांव में ग्रामवासियों के सहयोग से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 1 मार्च से सुबह 10:30बजे से 1:00 बजे दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखा गया है। जिसमें एक मार्च को कलश यात्रा वेदी पूजन गोकर्ण पूजन, दो मार्च को परीक्षित जन्म हिरण्याक्ष वध, तीन मार्च को कपिल अवतार सती प्रसंग, चार मार्च को नरक वर्णन प्रहलाद चरित्र, पांच मार्च को वामन अवतार राम कृष्ण जन्म दही लूट, छह मार्च को बाल लीला रुक्मणी विवाह, साथ मार्च को भक्त सुदामा चरित्र, आठ मार्च को परीक्षित मोक्ष चढ़ौत्री नगर भ्रमण, वही अंतिम दिन नौ मार्च को गीता सार तुलसी वर्षा हवन पूर्णाहुति होगी।जिसके कथा वाचक श्री बाल व्यास पंडित उज्जवल कृष्ण महाराज जी होंगे।यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति ग्रामवासियों के लिए भक्तिभाव से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।