रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती रात से पुलिस ने शराबखोरी कर तेज रफ्तार में चार पहिया दौड़ाने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। बीती रात राजधानी के वीआईपी रोड पर होटलों से निकलने वाले कार सवारों को जांच के दायरे में लिया। इनमें से परिवार के साथ वालों को जाने दिया, तो युवाओं की धमा-चैकड़ी पर नकेल कसने के लिए मौके पर ही उनका नशा भी उतारा।
वीआईपी रोड पर एएसपी सिटी लखन पटले सहित सीएसपी, थानेदार और स्टाफ के अन्य लोगों ने शराब पीकर कार दौड़ा रहे 8 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। मौके पर ब्रीथ एनालायजर से जांच की गई, जिसमें तय मात्रा से अधिक शराब सेवन के मामले में कार्रवाई की गई है।
एएसपी पटले ने बताया कि अब राजधानी के सभी इलाकों में इस तरह की चेकिंग, खासतौर पर रात के वक्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि देर रात शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें काफी लोगों की मौतें हुईं हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ये सभी युवा थे। इसे लेकर डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किया है, जिसके चलते अब सख्ती की जा रही है।