पत्थलगांव। प्रदेश में 15 फरवरी से स्कूलों को खोलने का फरमान जारी किया गया था। इस आदेश के तहत शासकीय और निजी स्कूलों को खोल दिया गया है और नवमीं से बारहवीं तक की कक्षाएं लगाई जा रही है, लेकिन कोरोना का विस्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजनांदगांव के एक स्कूल से शुरु हुआ यह सिलसिला अब पूरे प्रदेश के स्कूलों में धीरे-धीरे सामने आने लगा है।
शासन के तमाम सुरक्षा मापदंडों और कोरोना गाइडलाइन के बाद भी जशपुर जिले के पत्थलगांव के दो स्कूलों के 4 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बीते 2 दिन में 3 स्कूलों के 4 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब स्कूली बच्चे और स्टॉफ की भी जांच कराई जाएगी। इन प्रकरणों के सामने आने के बाद 3 दिनों के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, डीईओ ने स्कूल बंद करने के लिए आदेश जारी किया है।