मुंबई/केरल। देश के अव्वल दर्जे के उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी संदिग्ध कार के भीतर से चिट्ठी और जिलेटिन स्टीक्स को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। यह पहली बार है कि जब अंबानी को इस तरह की धमकी मिली है। मिली चिट्ठी में लिखा गया है कि “यह तो केवल ट्रेलर है, पूरा इंतजाम हो गया है, अगली बार पूरे सामान के साथ आपके पास आएगा”।
इस धमकी भरे खत और विस्फोटक सामाग्री मिलने के बाद से अंबानी परिवार के साथ ही उद्योग जगत में खलबली मच गई है। वहीं दूसरी तरफ केरल में एक महिला रेल यात्री के कब्जे से करीब 100 जिलेटिन स्टीक्स और 350 नग डेटोनेटर बरामद किया गया है।
केरल: कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन में एक महिला के पास से 100 जिलेटिन स्टिक और 350 डिटोनेटर बरामद किए। pic.twitter.com/p4YYR1Bxdt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2021
इन दोनों मामलों के तार भले ही ना जुड़ते हों, यह महज एक इत्तफाक हो सकता है कि जिस जिलेटिन स्टीक्स को कार में रखकर धमकी भरा पत्र कार में रखा गया है, ठीक वैसे ही जिलेटिन स्टीक्स के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है।
बहरहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है, लेकिन अभी तक धमकी से संबंधित सूत्रधारों तक पहुंचने में सफलता हासिल नहीं हुई है।