चोरी करने वालों को हवालात में धकेलने वाले ही चोरी करने लग जाएं, तो हैरत स्वाभाविक है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया है, जहां एक पुलिस आरक्षक को शाॅपिंग माॅल में चोरी के आरोप में पकड़ा गया। मौके पर उसकी पहले तो जमकर धुनाई हुई, उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी इस हरकत की वजह से सीनियर अफसर ने उसे सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आयुक्त कार्यालय में तैनात जवान आदेश कुमार राजधानी के एक शाॅपिंग माॅल पहुंचा। उस वक्त वह वर्दी में ही था। ट्रायल के बहाने उसने वर्दी के नीचे तीन शर्ट पहन लिया और फिर माॅल से निकलने के फिराक में था, लेकिन मेन गेट पर लगे सेंसर ने उसकी चोरी को पकड़ लिया और सायरन बज उठा।
आरक्षक आदेश कुमार वहां से भाग पाता, इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद माॅल के कर्मचारियों ने उसकी जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी इस करतूत से पुलिस को शर्मसार होना पड़ गया, नतीजतन उसे निलंबित कर दिया गया।