मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने वर्चुअल माध्यम से वर-वधु को दिया आशीर्वाद
कांकेर – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल दुर्गूकोंदल के उन्मुक्त खेल मैदान में आज सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने वर्चुअल माध्यम से वर-वधु को सुखमय जीवन के लिए अपना आशीर्वाद दिया। दुर्गूकोंदल में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष हेमंत धु्रव थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अमिता उईके द्वारा की गई। जिले के कलेक्टर चन्दन कुमार, जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के अध्यक्ष संतो दुग्गा, उपाध्यक्ष मनीषा मण्डावी, जनपद पंचायत अंतागढ़ के उपाध्यक्ष भवनलाल जैन, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के उपाध्यक्ष सूनाराम तेता, ग्राम पंचायत दुर्गूकोंदल के सरपंच पार्वती शोरी, विधायक प्रतिनिधि हूमन मरकाम, मुन्नालाल सिन्हा, सोपसिंह आॅचला, गोपी बढ़ाई, राजू सिंघोलिया, भावसिंह मण्डावी, कैलाश राणा, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रेमलता मण्डावी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा, जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एल. फाफा, तहसीलदार दुर्गूकोंदल लोमेश मिरी सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भी वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने कहा कि साधन विहीन लोगों के लिए यह योजना बहुत अच्छा है। सरकार द्वारा वर-वधु का पूरे रीति-रिवाज एवं परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न कराया जाता है, साथ ही कुछ उपहार भी दिये जाते हैं। इस योजना से धन और समय दोनों की बचत होती है तथा परंपरा का भी निर्वहन हो जाता है। कार्यक्रम को जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती अमिता उईके ने भी संबोधित किया एवं वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया। सामूहिक कन्या विवाह में शासन के नियमानुसार वर-वधु को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा दुल्हन चुनरी, साड़ी, विदाई साड़ी, कुर्ता, पैजामा, चादर, तकिया, गद्दा, दुल्हन चुनरी लाल पेटीकोट ब्लाउज, शर्ट पैंट कपड़ा, श्रृंगार सामाग्री-श्रृंगार पेटी, आईना, साबुन, कंघी, तेल, चुड़ी, बिंदी, पाउडर, नेल पालिस, आलता, साफा वरमाला पटमोरी, चांदी की बिछिया, स्टील टिफिन, स्टील लोटा, स्टील बर्तन जाली, मंगलसूत्र, स्टील चम्मच 06 नग, कटोरी, थाली, गिलास, परात, कड़ाई, पानी ड्रम, प्रेशर कुकर, आलमारी, टीन पेटी इत्यादि सामाग्री 19 हजार रूपये का प्रत्येक जोड़े को उपहार दिया गया, इसके अलावा प्रत्येक जोड़े को 15 सौ रूपये भी प्रदान किये गये।