रायपुर। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए तक पहुंच गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने सरकार का विरोध जताया है। वहीं, दूसरी ओर आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर #1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड करने लगा है। इसके बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दूध के दाम 100 रुपए तक पहुंच सकते हैं।
If you can afford 100 per litre #petrol
🔥🔥🔥🔥
You can even buy 100 litres of #milk…
✅✅✅✅#1मार्च_से_दूध_100_लीटर pic.twitter.com/uwGjUhDv3t
— MUKESH ORADA 🌐 (@oradamk) February 27, 2021
मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर पर शनिवार सुबह से ही #1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड हो रहा है। इसके साथ ही लोग एक अखबार की कटिंग शेयर की जा रही है। अखबार की कतरन में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के एक पदाधिकारी का नाम है। उनके हवाले से कतरन में लिखा है कि 50 रुपए लीटर बिकने वाला दूध उससे दोगुनी कीमत यानी 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा।
I support 👇#1मार्च_से_दूध_100_लीटर #MajdoorKisanEktaDiwas pic.twitter.com/WBYRFcYsKX
— Vikas Jakhar (@VikasRLYM) February 27, 2021
वहीं, #1मार्च_से_दूध_100_लीटर के साथ ही दूध का रेट लिस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जैसे पेट्रोल पर कई तरह के टैक्स लगते हैं, उसी तरह दूध भी कई टैक्स की बात कही गई है। इसमें हरा चारा टैक्स, तुड़ी टैक्स, गोबर टैक्स, लेबर चार्ज और किसानों का प्रॉफिट जोड़ा गया है। नीचे नोट है कि नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी।
https://twitter.com/PravSolanki_1/status/1365508747511042049