रायपुर । कांस्टेबल भर्ती को लेकर आज का दिन खास होने वाला है। आज छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती का परिणाम जारी हो जाएगा। आजशाम तक रिजल्ट जारी हो जाएगा। प्रदेश में कांस्टेबल के 2259 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी, जिसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण हो जाने के बाद अब परिणाम जारी किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज किसी भी वक्त परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है।
2018 में निकली थी 2259 पदों पर वैकेंसी
आपको बता दें कि करीब तीन साल के बाद कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होने जा रही है। साल 2018 में 2259 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जिसके लिए कुल 1,27,402 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
जनवरी में शुरू हुआ था फिजिकल टेस्ट
कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट पिछले साल मई महीने से ही शुरू होना था, लेकिन कोरोना की वजह से मई में डीजीपी ने भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। करीब 7 महीने के बाद दिसंबर में फिर से फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी किया गया। फिजिकल टेस्ट के लिए पांच केंद्र बनाए गए थे जो रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, बिलासपुर और बस्तर में हैं। रायपुर रेंज के कुल 11 हजार 672 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी 2021 से 3 फरवरी 2021 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार दुर्ग रेंज के 21 हजार 140 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 6 फरवरी तक, बिलासपुर रेंज के 5 हजार 649 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 16 जनवरी तक, सरगुजा रेंज के 3 हजार 588 अभ्यर्थियों के लिए 4 से 12 जनवरी तक और बस्तर रेंज के 6 हजार 710 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी।
चयन कमेटी में ये अफसर थे शामिल
रायपुर संभाग के लिए रायपुर एसएसपी अजय कुमार यादव चेयरमैन बनाये गये थे, वहीं गोवर्धन राम सीएएफ कमांडेंट, धमतरी एएसपी मनीषा ठाकुर सदस्य थे। वहीं दुर्ग संभाग के लिए बालोद के एसपी जितेंद्र सिंह मीणा चेयरमैन, राजनांदगांव की एएसपी सुरेशा चौबे और 7वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट सुरेश लकड़ा सदस्य बनाये गये थे। बिलासपुर संभाग के लिए आरक्षक चयन समिति में जांजगीर चांपा की एसपी पारूल माथुर चेयरमैन,बिलासपुर के एएसपी रोहित बघेल और दूसरी बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट वृषनाथ साय मेंबर थे। सरगुजा संभाग के आरक्षक चयन में सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा चेयरमैन, सूरजपुर के एएसपी हरीश राठौर और 10वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट भुनेश्वर सिंह पैकरा सदस्य थे। उसी तरह बस्तर संभाग के लिए बस्तर के एसपी दीपक झा चयन समिति के चेयरमैन, कोंडागांव के एएसपी अनंत साहू और 5वीं बटालियन के सहायक सेनानी बलवान सिंह कंवर सदस्य थे।