मुंगेली। सेवा के क्षेत्र में एक और अच्छी पहल करते हुए गर्ल्स स्कूल में छात्राओ को निःशुल्क बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड वितरण किया है। इस कार्यक्रम में मुंगेली कलेक्टर पीएस एल्मा स्वयं मौजूद रहे। इस अवसर पर माँ शक्ति स्वसहायता समूह की चेयरपर्सन मीना शुक्ला ने आगंतुकों के स्वागत, अभिनंदन के साथ बताया कि प्लास्टिक से तैयार सैनेटरी पैड नुकसान दायक होता है। जबकि बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड मुलायम और सुरक्षित है। बैक्टीरिया का खतरा भी नहीं होता। बालिका, किशोरी और महिलाओं को सैनेटरी पैड की उपयोगिता को विस्तार से बताया गया। माहवारी के दौरान होने वाली समस्या को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं को इंफेक्शन को लेकर भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पीएस एल्मा कलेक्टर, सोनम तिवारी डिस्ट्रिक मैनेजर चिप्स, राहुल सोनी जिला प्रबंधक सीएससी, प्रिंसिपल व्हीएन वैष्णव, और स्कूल के टीचर उपस्थित थे
क्या है बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड
बायोडिग्रेडेबल का मतलब होता है जो आसानी से नष्ट किया जा सके। प्लास्टिक सेनेटरी पैड जहां महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होता वहीं यह पर्यावरण के लिए भी ठीक नहीं माना जाता है। बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड रेशे से बनाया जा रहे हैं। रेशे से बनने वाले ये बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने में जहां बेहद मुलायम होते हैं वहीं इनमें बैक्टीरिया उत्पन्न होने का खतरा भी नहीं होता है।