रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम त्रिवेणी संगम में आज माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने सूर्याेदय से पहले आस्थी की डूबकी लगाई। आज से शुरु होने वाला पुन्नी मेला 11 मार्च को महाशिवरात्रि तक चलेगा। फिलहाल मेला स्थल का शुभारंभ नहीं हुआ है। आज दोपहर बाद विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में मेला उत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।
https://youtu.be/7NOWoJhWOWY
मेला शुभारंभ के मौके पर राजिम त्रिवेणी संगम दर्शन के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के अलावा अन्य की भी मौजूदगी संभावित है। आज से लेकर 11 मार्च तक राजिम त्रिवेणी संगम में हर रोज आस्था की डूबकी लगेगी। बीते सालों में जुटी भीड़ के मुताबिक इस बार भी पर्याप्त भीड़ की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है।
सीएम ने की जरूरी अपील
चूंकि प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव कम नहीं हुआ है। लोग लगातार इसके संक्रमण की जद में आ रहे हैं और बुरी स्थिति का सामना भी कर रहे हैं। देश के साथ प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन फिलहाल कोरोना से बचाव का यह टीका आम आदमी से काफी दूर है। ऐसे में खुद की सुरक्षा का जिम्मा आम लोगों को खुद ही उठाना है। लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से अपील की है कि “उत्सव में कमी नहीं आने देना है, संस्कृति और परंपराओं का निर्वहन भी बखूबी करना है, पर अपनी सुरक्षा का ध्यान भी जरूर रखना है। इसलिए मास्क जरूर पहने, दूरियां बनाए रखें, सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें।”
https://www.youtube.com/watch?v=WQlqX4IoGCs