बेमेतरा:- ज़िला पुलिस मुख्यालय से लगे थाना नांदघाट से सम्बद्ध चंदनू चौकी में दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक चौकी चंदनू प्रभारी एवं चौकी स्टाफ द्वारा अपहृता एवं आरोपी के पता तलास हेतु मुखबिर लगाया गया था।अपहृता एवं आरोपी पता तलास के दौरान थाना नांदघाट क्षेत्र के रहने वाले आरोपी ज्ञानदास ऊर्फ नानू कोशले पिता मोहित कोशले उम्र 22 साल के कब्जे से अपहृता को जिला दुर्ग से बरामद किया गया। आरोपी द्वारा विगत 19 फरवरी को मोटर सायकल में बैठाकर नाबालिग अपहृता को इसके माता–पिता के वैघा संरक्षण से शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर लगातार दैहिक शोषण किया। प्रकरण में धारा 366,376 (3) भादवि व 5 ठ, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से पृथक से जोडी जाकर आरोपी आरोपी ज्ञानदास ऊर्फ नानू कोशले उम्र 22 साल को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक फरवरी को न्यायालय पेश किया गया।
चौकी चँदनु की इस कार्यवाही में अपहृता व आरोपी की पतासाजी करने में चौकी चंदनू प्रभारी सउनि रेशमलाल भास्कर, आरक्षक विक्रम सिंह, रामसिंह, अजय भगत, दिनेश साहू, सफीक खान, टेकनिकल टीम प्र आर मोहित चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह, महिला आरक्षक अनुपमा दुबे एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।