छत्तीसगढ मिक्सड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य के 14 खिलाड़ियों ने 4थी राष्ट्रीय एम एम ए चैंपियनशिप में भाग लिया , जो की लखनऊ उत्तरप्रदेश में दिनांक 19 से 21 फरवरी को हुई । यह प्रतियोगिता एमएमए इंडिया जो की राष्ट्रीय संघ है एमएमए खेल की द्वारा स्वीकृत तथा उत्तरप्रदेश एमएमए एसोसिएशन द्वारा करवाया गया जिसमे विशेष अतिथि श्री सुनील शेट्टी बॉलीवुड अभिनेता उपस्थित रहे एवम उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई ।
छत्तीसगढ की टीम में 14 खिलाड़ी 01 कोच 01 मैनेजर तथा एक फिजियो डॉक्टर दिव्या नितिन सिंह भी शामिल थी जो की एमएमए इंडिया एसोसिएशन की मेडिकल कमीशन की चेयरमैन भी है ।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ि बहोत ही उम्दा प्रदर्शन करते हुई 01 स्वर्ण 01 रजत तथा 02 कांस्य पदक प्राप्त किया । पदक विजेता खिलाड़ी इस परकार है मुस्कान ने फ्लाई वेट में स्वर्ण पदक , सोनम एटम वेट में कांस्य पदक, मोहित हैवी वेट में रजत पदक तथा ईशान कुमार ने पुरुष वर्ग की स्ट्रॉ वेट कैटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त किया ।
छत्तीसगढ मिक्सड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आलोक त्रिपाठी सचिव श्री नितिन सिंह एवम समस्त पद अधिकारियो ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवम बधाई दी।