रायपुर। शहर के गार्डन में मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव एमआईसी में नामंजूर हो गया। शनिवार को एमआईसी की बैठक में 29 एजेंडे में मोबाइल टावर के प्रस्ताव को छोड़कर बाकी सभी को मंजूर कर लिया गया। स्कूली बच्चों के समर कैंप को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। निगम अब स्कूली बच्चों के लिए 45 दिन का ग्रीष्मकालीन खेल शिविर आयोजित किया जाएगा।
एमआईसी में जैसे ही गार्डन में मोबाइल टावर का प्रस्ताव लाया गया महापौर एजाज ढेबर ने नामंजूर कर दिया। उन्होंने कहा कि गार्डनों में लोग सेहत बनाने आते हैं। ऐसा माना जाता है कि मोबाल टावर से निकलने वाला रेडिएशन हानिकारक होता है। इसलिए लोगों की सेहत को देखते हुए किसी भी गार्डन में टावर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने अफसरों को दूसरे विकल्प पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
स्कूली बच्चों के ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के प्रस्ताव पर महापौर ने कहा कि पूर्व में निगम इस तरह का आयोजन करता रहा है। यह अब बंद हो चुका है। इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। शिविर में बच्चों के लिए खेलने व भोजन की सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। बैठक में शहर की 11 पानी टंकियों की पेंटिंग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
इसके लिए निजी एजेंसियों से टेंडर मंगवाया गया है। एजेंसियां टंकियों में पेंटिंग करेंगी, जिससे उसकी सुंदरता बढ़ेगी। पेंटिंग के साथ एजेंसियों को टंकियों में विज्ञापन अधिकार भी दिया जाएगा, जिससे वे कमाई भी कर सके। इससे टंकी का मेंटनेंस किया जाएगा। निगम को इससे 53 लाख रुपए का राजस्व मिलेगा। शेष 20 टंकियों के लिए भी जल्द टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया। यह समिति शासन से विभिन्न विकास कार्य के लिए मिलने वाले फंड की बचत रकम के उपयोग पर निर्णय लेगी। सुलभ शौचालयों में बाहरी लोगों का ठेका निरस्त कर स्थानीय को देने की मंजूरी दी गई। बैठक में एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुंदर जोगी, अजीत कुकरेजा, निगमायुक्त सौरभ कुमार, अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।
नामकरण के प्रस्ताव हुए मंजूर
ओसीएम चौक से कोतवाली चौक की रोड अब स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल के नाम पर रहेगी। इसी तरह सिद्धार्थ चौक से पचपेड़ी नाका चौक की रोड स्वतंत्रता सेनानी स्व. प्यारेलाल यादव के नाम पर, तुलसीनगर होते हुए लोधीपारा डॉ. लालवानी दवाखाना तक की सड़क का नामकरण स्व. डॉ खूबचन्द बघेल नाम पर, भारतमाता चौक से पहाड़ी चौक, शुक्रवारी बाजार से गुढ़ियारी पड़ाव तक की सड़क गुरु घासीदास बाबा रोड के नाम से जानी जाएगी।
इसी तरह मिनी माता चौक से पहाड़ी पारा चौक तक मिनी माता रोड, लोहार चौक से बनिया पारा चौक तक कुंज बिहारी अग्रवाल रोड, पहाड़ी चौक से डॉ आंबेडकर चौक होते हुए ओव्हर ब्रिज गोंदवारा तक की सड़क डाॅ. बाबा साहब अंबेडकर रोड के जाएगा। सुभाष स्टेडियम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने की स्वीकृति दी गई।
टीआर गुप्ता को स्थायी अधिवक्ता के रुप में तीन से 10 हजार रुपए मासिक मानदेय की स्वीकृति दी गई। रायपुर में उचित जगह पर मदर टैरेसा की प्रतिमा लगाने की स्वीकृति दी गई। तेलीबांधा थाने के पास प्रस्तावित गार्डन में संविधान की भव्य पुस्तक व उद्देशिका स्थापित करने की स्वीकृति दी गई।