ज़िला कांफ्रेंस में बड़ा खुलासा, %2महीनों पूर्व बेमेतरा ज़िले में हुए लाखों रुपये के राजश्री गुटखे की लूट वाले मामले में संलिप्त आरोपी सीसीटीवी के माध्यम से चढ़े पकड़ाए,ज़िला पुलिस प्रशासन को मिली एक बड़ी कामयाबी*.
-विगत माह पूर्व ज़िले के स्टेट हाइवे में एक बड़ी लूट की वारदात हुई थी।जिसमे करीब शाम के वक़्त कुछ अज्ञात लुटेरों ने बड़ी शातिराना अंदाज में बिलासपुर से ट्रक में लोड होकर आ रही करीब 26 लाख रुपये की राजश्री गुटखे की 264 व तंबाकू की 60 बोरियां लूटकर अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए।जिसमे ज़िला पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी पूछताछ व सीसीटीवी सहित अन्य माध्यमों से जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसका आज दिन सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया गया है।
बेमेतरा/देवकर/देवरबीजा :-
विगत दिनाँक छह फरवरी को ज़िले के बेमेतरा-दुर्ग स्टेट हाइवे एवं देवरबीजा क्षेत्र में हुए लूट की बड़ी घटना का खुलासा हो गया है।पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पूछताछ व सीसीटीवी के माध्यम से निकटवर्ती प्रदेश मध्यप्रदेश में छिपे आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल हुई है।जिसके बाद 26 लाख रुपये की लागत की गुटखे व अन्य सामान की बरामदगी हो गयी।
गौरतलब हो कि ज़िले के लूट की यह बड़ी वारदात पूर्व में छह फरवरी को ज़िला मुख्यालय से लगे देवरबीजा निकट घटित हुई।जिसमें जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के केय पान सुगन्ध लिमिटेड सिरगिट्टी के यहां से राजनांदगांव के गंजलाइन स्थित व्यापारी हेमन्त ट्रेडर्स के यहाँ दो ट्रकों में भरकर रवानगी कर दी गई थी।इसी बीच बेमेतरा-दुर्ग स्टेट हॉइवे से गुजरने के दौरान शाम छह-सात बजे के दरमियान अज्ञात आरोपी इनोवा व टाटा हेक्सा वाहन में उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो ट्रक के चालकों को निकट के ग्राम कोदवा इलाके के खेत मे बंधक बनाकर करीब 26 लाख रुपये की लागत का 264 बोरा राजश्री पान मसाला एवं 60 बोरी तम्बाकू को लूटकर भाग खड़े हुए।ढलती शाम हुई इस घटना ने पूरे ज़िले में पुलिस विभाग में हड़कंप मचाने के साथ सबको भयभीत कर दिया था।जिस पर वाहन चालक प्रमोद कुमार वर्मा के द्वारा साजा थाना के देवकर चौकी के पश्चात घटना ज़िला क्षेत्र के होने के कारण बेमेतरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिस पर धारा 341, 392, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। चूंकि घटना के बाद से मामले को गम्भीरता से लेते हुए दुर्ग सम्भाग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा द्वारा निर्देशन पर जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला-ममता देवांगन, सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा, थाना साजा प्रभारी-हर प्रसाद पांडेय, देवकर चौकी प्रभारी-बीआर ठाकुर, सहित डीएलसोना,सुखनन्दन ठाकुर, अरविंद शर्मा, सायबर सेल प्रभारी-मोहित चेलक सहित जिला पुलिस की पूरी टीम द्वारा लगातार मामले की तह तक जाने पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच-पड़ताल की गई।पांच टीम बनाकर अलग अलग एंगल से मामले को खंगाला गया।इस सम्बंध में आसपास के सीसीटीवी फुटेज से लेकर मध्यप्रदेश स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग तक करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मध्यप्रदेश के ही देवास जिले के निगरानी बदमाश व कुख्यात लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश हुआ।जिस पर उक्त क्षेत्रों में काफी अपराधिक मामले दर्ज है।
इस सम्बंध में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िला के राजगढ(थाना परसौली) के रहवासी 45 वर्षीय जगदीश चन्द्र शर्मा पिता माइकचन्द शर्मा व राजगढ़ के ही मितेश कुमार अग्रवाल पिता विमल कुमार अग्रवाल, दीपक उर्फ सोनू अग्रवाल पिता मनोहर अग्रवाल, अशोक गुप्ता पिता पूनमचंद गुप्ता तथा मध्यप्रदेश के गुना ज़िला रहवासी 24वर्षीय अनुराग जैन पिता शशांक2 जैन को आरोपी बनाया गया है।इस मामले में लूट हुए सभी सामानों की बरामदगी हो गयी है।वही आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड लेकर बेमेतरा न्यायालय में पेश किया गया।
चूँकि लाखो रुपये के गुटखे लूट का इस तरह का मामला पहला मामला है।इसलिए गम्भीर हो जाने से तत्काल पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने में मिली कामयाबी ज़िला क्षेत्र में खूब चर्चे में है।