बेमेतरा:- ज़िले में विगत शनिवार रात आठ बजे तक के 24 घण्टे के अंतराल में कोविड-19 संक्रमण के सिर्फ एक पॉजिटिव केस की पुष्टी बेमेतरा ज़िला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई है।ज्ञात हो कि वर्तमान में नॉवेल कोरोना संक्रमण बेमेतरा ज़िला में स्थित है।जिसके तहत जिलाभर में 37 केस सक्रिय है।जिसका कोविड सेंटर में उपचार किया जा रहा है।इसके अलावा विगत 25 फरवरी को ग्राम कठिया(बेरला) के 77 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष की मृत्यु नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में हुई थी।
गौरतलब हो कि ज़िला मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बेमेतरा ज़िले में अबतक कोरोना संक्रमण के 5046 केस की पुष्टि हुई है।जिसमे से 2461 का ज़िला अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।वही करीब 2419 पॉजिटिव लोग होमआइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए है।इसके अलावा अबतक ज़िले से 65 मरीजो ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ चुके है।
टीकाकरण की प्रकिया भी तेजी
चूँकि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शासन-प्रशासन के निर्देश पर टीकाकरण की प्रक्रिया भी तेज है।जिसमे पहले टीकाकरण अभियान के तहत अबतक लगभग 7485 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है।वही 2381लोगो अभी दूसरी डोज मिल चुकी है।जल्द ही ज़िले में कोरोना से लोगों को टीकाकरण अभियान तेज होने की संभावना है।