रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक मार्च यानी आज से “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान की शुरुआत हो रही है। इसके तहत पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस अभियान से प्रदेश में 65 लाख से ज्यादा परिवार को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए हितग्राही पास के चॉइस सेंटर्स पर सम्पर्क कर सकते हैं।
1 मार्च से लेकर 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में सभी चॉइस सेंटर में आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे। अभियान में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसकी मोनिटरिंग की जिम्मेदारी जिलों में कलेक्टर को दी गई है। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ अपने स्तर पर टीम गठित करके अभियान की निगरानी करेंगे।
बता दे कि नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच 18 फरवरी, 2021 को एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के बाद अब छत्तीसगढ़ सहित देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित में आयुष्मान कार्ड निरूशुल्क बनाया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, बिहार, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़ और पुदूचेरी आदि शामिल हैं।