रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का आज 21 वां बजट पेश होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का तीसरा बजट आज सदन में पेश करेंगे। एक अनुमान के तहत आज के बजट का आकार करीब 1 लाख करोड़ संभावित है। देश के साथ प्रदेश भी कोरोना काल से उबर नहीं पाया है, ऐसे में सरकार के समक्ष समस्याएं और चुनौतियां दोनों ही भरपूर है। इन सबसे परे, प्रदेश की जनता को राहत देना सरकार की पहली प्राथमिकता है, इसके अलावा कोरोना काल की वजह से सरकार पर कर्ज बढ़ा है, तो राजस्व की आवक भी कमजोर पड़ी है।
मुख्यमंत्री भूपेश की सरकार सत्ता संभालने के साथ ही गांव, गरीब, किसान, स्वास्थ्य और स्कूली शिक्षा के साथ ही प्रदेश की महिलाओं के विकास पर ध्यान देते आ रही है। बीते सालों में इस बात को धरातल पर अमल में लाते हुए भी देखा गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इन तमाम चीजों के विकास में काफी ज्यादा बाधाएं आईं हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि इस बजट में भी खेती, किसान, महिलाओं के रोजगार सहित स्कूली शिक्षा के उन्नयन की दिशा में भूपेश सरकार ज्यादा प्रयास करेगी।
बीते वर्ष कोरोना काल के बावजूद सरकार ने प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को विकसित करने का जो बीड़ा उठाया है, उसका प्रतिफल भी सामने आ चुका है। पूर्व में किए गए घोषणा की बात की जाए तो प्रदेश में 100 इंग्लिश मीडियम स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला आज बजट प्रावधान के तौर पर सामने आने की संभावना है। इसके लिए शिक्षकों की भर्ती, स्टाफ और स्कूलों के रिनोवेशन पर सरकार लगातार काम कर रही है। वहीं महिलाओं के कौशल योजना और उनके द्वारा बनाए उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने में भी सरकार कहीं पर भी कमतर नहीं है।
पर्यटन के क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने काफी ज्यादा ध्यान दिया है। राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब का जिस तरीके से काया कल्प हुआ है, प्रदेशभर में पर्यटन विकास को इसी तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, ताकि पर्यटन के मामले में छत्तीसगढ़ देश के नक्शे में शामिल हो सके और पर्यटकों की फेहरिस्त लंबी होती जाए। इससे नए रोजगार का सृजन होगा, तो प्रदेश के विकास को भी बल मिल पाएगा।
उच्च शिक्षा की ओर भी भूपेश सरकार का पूरा ध्यान है। खासतौर पर मेडिकल शिक्षा और प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर सरकार हर तरह के प्रयास पर जोर दे रही है। एक तरफ जहां प्रदेश में नए मेडिकल काॅलेज खोले जाने पर विचार हो रहा है, तो वहीं प्रदेश की जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा देने के लिए भी भूपेश सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है।