केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘जहां तक इम्यून पावर की बात है मैं शुरुआत से ही कह रहा हूं कि हमारे दोनों वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं।’ हम प्रधानमंत्री मोदी के शुक्रगुजार हैं, वो हमेशा हमें बताते हैं कि आपको उदाहरण बनना होगा। जब 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई तब उन्होंने सबसे पहले खुराक ली।’ उन्होंने विपक्षी नेताओं से कोविड-19 वैक्सीन लेने का अनुरोध किया और कहा कि इससे वैक्सीन को लेकर जो लोगों के मन में आशंकाएं हैं वो खत्म हो जाएंगी।
आज सुबह बायोटेक्नोलॉजी फर्म भारत बायोटेक और भारतीय अनुसंधान चिकित्सा परिषद द्वारा भारत में विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली। प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन लेते हुए अपनी तस्वीर ट्वीट कर लिखा, ‘एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज मैंने लिया।’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘कोविड-19 से वैश्विक लड़ाई में हमारे वैज्ञानिकों व चिकित्सकों ने उल्लेखनीय काम किया और कम समय में वैक्सीन विकसित कर ली।’