कोरोना टीकाकरण का तीसरा फेज आज से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज खुद भी टीका लगवाकर देश की जनता से अपील की है कि इस टीकाकरण में परिवार के सभी बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त, जिनकी उम्र 45 से 59 साल है, वे भी इस टीकाकरण का लाभ लें। छत्तीसगढ़ में 100 अस्पतालों को इस चरण के टीकाकरण के लिए चुना गया है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि टीकाकरण के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े प्रदेश के 40 निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन के लिए चुना गया है। प्रत्येक जिले में जिला अस्पताल, यहां मेडिकल कॉलेज हैं वहां मेडिकल कॉलेज और एक अतिरिक्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्र को शासकीय सुविधा केंद्र के रूप में चुना गया है। सरकारी अस्पतालों में यह टीका निरूशुल्क होगा। लेकिन निजी अस्पतालों में इसके लिए 250 रुपये देने होंगे। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 60 लाख के करीब मानी जा रही है। गंभीर रूप से बीमार 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों का सरकार के पास कोई पुख्ता अनुमान नहीं है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी ने बताया, निजी अस्पतालों में केवल ऑनलाइन पंजीयन के बाद ही टीका लगेगा। इसके लिए कोविन एप अथवा आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करना होगा। एप खोलने पर वहां अस्पताल और टीकाकरण के लिए खाली दिन और समय का चुनाव खुद किया जा सकता है। सरकारी अस्पतालों में लोगों को टीकाकरण केंद्रों के काउंटर पर जाकर पंजीयन कराना होगा। राज्य सरकार अपनी ओर से भी टीकाकरण के इस चरण के लिए पात्र लोगों का चयन कर पंजीकरण कराएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, पटवारियों और स्व-सहायता समूहों की मदद से समूहों का पंजीकरण होगा। इसमें पेंशनरों का वर्ग हो सकता है। एक वार्ड के व्यक्तियों का वर्ग हो सकता है, अथवा किसी कार्यसमूह का वर्ग बनाया जा सकता है।
रायपुर में टीकाकरण के ये अस्पताल
जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल पंडरी, आयुर्वेद कॉलेज, छत्तीसगढ़ हास्पीटल चैबे कॉलोनी, आरोग्य हास्पीटल शंकर नगर, श्रीदानीकेयर हॉस्पीटल, सेजबहार पुराना धमतरी रोड, श्रीहरिकिशन हास्पीटल कर्मा चैक, रामनगर और विद्या हास्पीटल, शंकर नगर।
पंजीयन के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी
टीका लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने साथ फोटोयुक्त पहचानपत्र लाना होगा। इसमें आधार कार्ड, निर्वाचक पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, छच्त् कार्ड, फोटो लगा पेंशन दस्तावेज शामिल है। 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु समूह के लोगों को गंभीर बीमारी का प्रमाण पत्र (पंजीकृत डॉक्टर से हस्ताक्षरित) लाना होगा।