रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ना केवल महंगे होटलों के लिए मशहूर है बल्कि पर्यटन के लिए भी काफी रोचक मानी जाती है। जहां एक तरफ ये शहर सुंदरता के नाम पर सातवें आसमान को छू रहा है तो वही दूसरी तरफ इस शहर में काफी सरकारी जमीने है जिसमें भू-माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। भू-माफिया शहर के अंदर और बाहर दोनों जगहों की जमीनों पर अपना कब्जा करके रखते है। जिले में भू-माफिया और रसूखदारों पर सख्ती के साथ नेस्तनाबूद करने का सिलसिला जारी है।
जिसके चलते भू-माफिया लोगों की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की रफ़्तार को कम करने के लिए नगर निगम ने मुहिम छेड़ी और पचपेड़ी नाका स्थित नवजीवन सोसायटी की दुकानों को सील किया। मगर सोसायटी के लोगों ने मीडिया को बताया कि नगर निगम जोन 6 को सोसायटी के कुछ रहवासियों ने शिकायत किया था कि सोसायटी में एक तथाकथित भू-माफिया शत्रुघन पांडेय जो कि वर्तमान में जमीन दलाली का काम करता है उसने अपने घर और दुकान पर अवैध कब्जा कर रखा है। इस बात पर निगम ने संज्ञान लेते हुए भू-माफिया की दुकान के साथ-साथ सोसायटी की 8 और दुकानों को भी सील कर दिया। सोसायटी के रहवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शतन्रुघन पांडेय ने 3000 वर्गफीट की जूमीन पर कब्जा किया हुआ है।