प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत बायोटेक द्वारा निर्मित को-वैक्सीन का पहला टीका खुद लगवाया। यह देश के लिए मिसाल है कि जनता को भरोसा दिलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने पहला टीका खुद लगवाया है। जिसे लेकर विपक्ष बार-बार हमला कर रहा था और कहा जा रहा था कि को-वैक्सीन को लेकर भरोसा तब तक नहीं होगा, जब तक प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के लोग यह टीका प्रयोग नहीं करते हैं।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाया। #COVID19 pic.twitter.com/mvoHng8ZcA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने को-वैक्सीन का पहला टीका खुद लगवाकर विपक्ष के तमाम लोगों और आलोचकों के बोलती बंद कर दी है। वहीं देश की जनता के सामने मिसाल पेश तो किया ही है, साथ ही इस बात का भरोसा भी दिला दिया है कि देश के वैज्ञानिकों ने देश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कितनी तीव्रता से दिन-रात एक कर कोरोना के खिलाफ जंग के लिए वैक्सीन तैयार किया है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाया। #COVIDVaccine pic.twitter.com/Xs1oGMxzAv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2021