बेमेतरा/बेरला:- ज़िला व अनुविभागीय लोक निर्माण विभाग साजा की देखरेख में बना ग्राम आनन्दगांव से ग्राम सुरहोली के बीच का मार्ग इनदिनों गुणवत्ताहीन व घटिया निर्माण कार्य का पोल खोल रहा है।जिसमे सैकड़ो की तादाद सड़क के बीचों बीच दरार नज़र आ रहा है।जिस पर पीडब्ल्यूडी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी रोल पलिस व पेंचिंग कर अपनी नाकामी के सबूत मिटा रही है।जो कि क्षेत्रवासियों के चिंताजनक है।
यू तो यह ताजा मामला बेरला विकासखंड के ग्राम सुरहोली व ग्राम आनन्दगांव के बीच का है जहां पीडब्ल्यूडी विभाग कुछ सालों पूर्व भारी भरकम लागत से स्तरहीन मटेरियल व घटिया। प्रणाली से सड़क का निर्माण किया गया था।जिसका ग्राम सुरहोली वासियो द्वारा विरोध भी किया गया था।क्योंकि निर्माण के कुछ महीनों के दौरान ही एक पुलिया जर्जर होकर क्षतिग्रस्त होकर टूट गयी थी।जिस पर ग्रामीण भयभीत होकर शिकायत भी किये थे।बावजूद इसके सड़क निर्माण के ठेकेदार व जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई परवाह नही किया गया।जिसके परिणामस्वरूप आज कुछ सालों में सड़क की स्थिति बद से बदतर होकर दुर्गति हो रही है।सड़क में सैकड़ो की तादाद में कई दरारे व गड्ढे नज़र आ रहे है।जिसपर विभागीय पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसर छुपाने के प्रयास से कई प्रयोग कर रहे है।जो सड़क की मजबूती व जनता के हित से खिलवाड़ है।जिसका तक़ाज़ा भविष्य में चुकाना पड़ सकता है।सड़क की ऐसी स्थिति भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे सकती है।जिस पर जिम्मेदार वर्ग को ध्यान देने की आवश्यकता है।