अंबाला के नांगौली निवासी युवक ने करीब एक साल पहले सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद पंचकूला की युवती से लव मैरिज की थी, लेकिन अब उसकी पत्नी लापता हो गई है।
नारायणगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले नगौली निवासी 23 वर्षीय युवक आदर्श कुमार ने बताया कि वह शहजादपुर आईटीआई में छात्र है।
करीब एक साल पहले सोशल मीडिया पर पंचकूला की बीए छात्रा हरसिमरन कौर के साथ दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों की रजामंदी से चार फरवरी को लव मैरिज कर ली थी।
इस शादी का युवती के परिजनों ने विरोध किया था जिसके बाद प्रेमी जोड़े को कोर्ट से सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी।
आदर्श ने बताया कि गत दिनों वह पत्नी के साथ कैंट की रामकिशन कालोनी में अपने मामा के लड़के के घर आकर रहने लगा।
28 फरवरी को तड़के करीब 4 बजे जब वह उठा तो उसने पाया कि पत्नी घर में नहीं थी। उसने जब जांच की तो पाया कि उसकी पत्नी जाते समय उसकी करीब 4 हजार नकदी, मोबाइल अपने साथ ले गई।
इसके बाद उन्होंने काफी तलाश की मगर हरसिमरन का कहीं अता पता नहीं चला। मामले को लेकर अब आदर्श ने हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस को शिकायत दी जिसपर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। वहीं नवविवाहिता के मायके पक्ष से भी परिजन अम्बाला पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।