रायपुर। टिकट दलालों के खिलाफ चलाए गए अभियान का असर दिखना शुरू हो गया है। रायपुर में सक्रिय टिकट दलालों पर अंकुश लगाने की मुहिम शुरू की गई है। आरपीएफ की टीम ने 18 टिकटों के साथ एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 25 हजार रुपए की कीमत का लैपटॉप और अन्य सामान भी जब्त किया गया है।
रायपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दिवाकर मिश्रा, उप निरीक्षक डी.भारदिया, अभिषेक कुमार तथा प्रधान आरक्षक एमएस पटेल ने स्मार्ट केजीएन चॉइस सेंटर में रेलवे का टिकट बनाने वाले के विरुद्ध छापेमारी की। वहां से दुकान के संचालक मोहम्मद रशीद, पिता मोहम्मद हबीब को गिरफ्तार किया। आरोपित जिला अस्पताल के सामने कालीबाड़ी रायपुर का रहने वाला है। आरोपित के पास से 18 नग ई-टिकट जब्त किया गया है।
आरोपित के पास से एक लैपटॉप तथा एक नग मोबाइल भी जब्त किया गया। उनके द्वारा दो पर्सनल आईडी, टिकट बनाना स्वीकार किया गया। जब्त की गई टिकट की कीमत 9411 रुपए एवं लैपटॉप तथा मोबाइल की कीमत करीबन 25000 रुपए आंकी गई है। आरोपित के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।