इंदौर । इंदौर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। साले ने पहले अपने जीजा को घर बुलाया और वहां पर जीजा का बाकायदा सादर-सत्कार किया। फिर बहला फुसला कर उसे मोती तबेला चौराहा तक लेकर आए और फिर दोनों सालों ने जीजा की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। दो महीने पहले ही आरोपियों की बहन ने लव मैरिज की थी।
ऑनर किलिंग का ये मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के मोती तबेला का है जहां रविवार शाम आरोपी अब्दुल अयाज और अब्दुल बकार ने जीजा समीर खान की चाकू मारकर हत्या कर दी। समीर ने दो महीने पूर्व आरोपी की बहन अलमास से प्रेम विवाह कर लिया था। आरोपी अपने जीजा को बहाने से चौराहा पर ले गए और चाकूओं के 22 से अधिक वार कर फरार हो गए।
हत्या के आरोपी दोनो ही सालो ने रविवार शाम को अपनी बहन के पति समीर खान को मोती तबेला के चौराहे पर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या की सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
बहन ने भाग कर किया था निकाह
रावजी बाजार थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद शहर दहल गया था बता दे कि मृतक समीर खान ने 2 माह पहले ही 22 वर्षीय अलमास पिता नईम को भगाकर कर उसे निकाह किया था। माना जा रहा था कि लोगो के ताने सुनकर अलमास के दोनों भाई अयाज और वकार ने जीजा समीर की हत्या की। इधर, पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी वकार और अयाज ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि समीर हमारी बहन के साथ मारपीट करता था और शादी के बाद से ही परेशान कर रहा था।