क्रिकेट में हुनर दिखाने के बाद अभिनेता बने सलील अंकोला का आज जन्मदिन है। इससे ठीक एक दिन पहले यानी 1 मार्च को कोरोना ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। क्रिकेट में उन्होंने हाथ आजमाया और भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर उन्हें जगह भी मिली, लेकिन महज एक टेस्ट और 20 वन-डे खेलकर उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पर आज भी वे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में हेड कोच की भूमिका में हैं।
सलिल अंकोला ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि कल उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आ गई, जबकि आज उनके जन्मदिन की तैयारियां हो रही थी और कुछ स्पेशल होना था।
कोरोना की चपेट में आने के बाद सलिल ने कहा कि मेरे लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है, जब मेरे जन्मदिन की तैयारियां हो रही हैं और मैं अब खुद ही उसमें शामिल नहीं हो पाऊंगा। यह मेरे लिए कभी ना भूलने वाला जन्मदिन होगा। इसका सामना करना डरावना है, लेकिन मुझे सभी की प्रार्थनाओं की जरुरत है।